Advertisement

बेटी के जन्म पर जकरबर्ग का ऐलानः कंपनी का 99 फीसदी हिस्सा दान करेंगे

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अपने घर बेटी के जन्म के घोषणा की है। बेटी का नाम मैक्स रखा गया है। जकरबर्ग ने घोषणा की है कि वह अपनी ज्यादातर दौलत अपनी जिंदगी में ही दान कर देंगे ताकि उनकी बेटी दुनिया में एक बेहतर जगह बना सके। अपने फेसबुक पेज पर जकरबर्ग ने लिखा कि वह और उनकी पत्नी प्रिसिला अपने जीवनकाल में ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत हिस्सा दान कर देंगे। जकरबर्ग और प्रिसिला ने अपनी बेटी मैक्स को लिखे एक पत्र में यह लिखा।
बेटी के जन्म पर जकरबर्ग का ऐलानः कंपनी का 99 फीसदी हिस्सा दान करेंगे

 

ये रकम 45 अरब डॉलर यानी लगभग 3000 अरब रुपये होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करके वे सभी बच्चों के लिए दुनिया को बेहतर बनाने में अपनी ओर से छोटा सा योगदान देंगे। फेसबुक के इस नायक की बेटी के जन्म और संपत्ति दान करने की घोषणा का समाचार सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर छाया रहा। प्रत्येक मीडिया ने इसे प्रमुखता से स्थान दिया। दुनिया के जाने माने लोगों ने इस घोषणा की प्रशंसा की और बेटी के जन्मदिन पर जकरबर्ग को बधाई दी। जानीमानी लेखिका जया कामलानी ने इसपर टिप्पणी करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ‘वाह इस दफा अदभुत क्रिसमिस रहेगा।’ भारत भूषण नायडू लिखते हैं कि यह घोषणा दुनिया के दूसरे धनकुबेरों के लिए भी एक नजीर की तरह है।

 

विक्रम सिंह चौहान ने लिखा कि ‘ फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अपनी बेटी के जन्म के घोषणा की है जिसका नाम मैक्स रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा किया है कि वो कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत हिस्सा दान कर देंगे. ताकि अपनी बेटी के लिए दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकें.यह रकम 45 अरब डॉलर यानी लगभग 3000 अरब रुपए होगी। इस युवा ने विश्व को एक नया रास्ता दिखाया है और इसे खूबसूरत बनाने अपनी ओर से कोशिश कर रहे है और एक हमारे यहां अंबानी और अडानी जैसे लोग है जो हरदम देश की धन सम्पदा को जायज -नाजायज तरीके से लूटने के फिराक में होते है। सलाम जकरबर्ग


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad