Advertisement

हांगकांग सुपर सीरीज में साइना नेहवाल दूसरे दौर में पहुंची, कश्यप और सौरभ हुए नाकाम

साइना नेहवाल ने चार लाख डालर ईनामी राशि वाली हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिंटन के दूसरे दौर में प्रवेश कर...
हांगकांग सुपर सीरीज में साइना नेहवाल दूसरे दौर में पहुंची, कश्यप और सौरभ हुए नाकाम

साइना नेहवाल ने चार लाख डालर ईनामी राशि वाली हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिंटन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। जबकि पारूपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा पहले दौर की बाधा ही पार नहीं कर पाए। साइना ने दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को 21-19, 23-21 से हराया।

दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना अब आठवीं वरीयता प्राप्त चीन की चेन युफेइ से खेलेगी जिसने अगस्त में ग्लास्गो में हुई विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। पुरुष एकल वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन कश्यप को कोरिया के ली डोंग कियुन ने 15-21, 21-9, 22-20 से हराया। वहीं, सौरभ इंडोनेशिया के टोमी सुगियार्तो के खिलाफ 15-21, 8-21 से हारकर बाहर हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad