Advertisement

विश्व कप: द. अफ्रीका ने आयरलैंड को हराया

फार्म में लौटे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस के आक्रामक शतकों की मदद से रनों का पहाड़ लगाने के बाद काइल एबोट की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के पूल बी मैच में आज जाइंट किलर आयरलैंड को 201 रन से हरा दिया।
विश्व कप: द. अफ्रीका ने आयरलैंड को हराया

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने एक बार फिर रन उगलते हुए चार विकेट पर 411 रन बना डाले जो विश्व कप के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में आयरलैंड की टीम 44.5 ओवर में 210 रन पर आउट हो गई।

पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सनसनी फैलाने वाली आयरलैंड के लिये सर्वाधिक 58 रन एंडी ने बनाये जबकि केविन ओब्रायन ने 48 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिये एबोट ने ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मोर्कल को तीन और डेल स्टेन को दो विकेट मिले।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अमला के 128 गेंद में 159 रन और फाफ डु प्लेसिस के 109 गेंद में 109 रन की मदद से यह स्कोर बनाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 217 गेंद में 247 रन की साझेदारी की। अमला ने सबसे तेज 20 वनडे शतक (108 मैच में) पूरे किये।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad