Advertisement

अनुराग ठाकुर के सामने लोढ़ा समिति की सिफारिश लागू करना एक चुनौती

रविवार को बीसीसीआई की आम बैठक में सचिव अनुराग ठाकुर को अध्‍यक्ष चुन लिया गया। महज 41 साल में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की कमान संभालने के बाद अनुराग ठाकुर के सामने सबसे बड़ी चुनौती सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस आर. एम. लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करना होगा। समिति ने बीसीसीआई में क्रांतिकारी सुधारों की सिफारिश की है।
अनुराग ठाकुर के सामने लोढ़ा समिति की सिफारिश लागू करना एक चुनौती

अनुराग ठाकुर काफी लंबे समय से क्रिकेट से जुड़े हैं। महज 25 साल की उम्र में वह हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष बन गए थे। इस दौरान उन्‍होंने एक फर्स्‍ट क्‍लास मैच भी खेला। क्रिकेट की कार्यकारी समझ उनमें है। और उन्‍हें विभिन्‍न राज्‍यों के क्रिकेट एसोसिएशन का समर्थन भी है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर को पूर्वी क्षेत्र की सभी छह पूर्ण सदस्यीय इकाइयों का समर्थन भी मिला है, जिसमें बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा और नेशनल क्रिकेट क्लब शामिल हैं। लिहाजा वह अपनी जिम्‍मेदारी को बेहतर ढंग से निभा सकते हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ प्रमुख और व्यवसायी अजय शिर्के को बीसीसीआई सचिव चुना गया। महाराष्‍ट्र लाबी तथा शिर्के का भी उन्‍हें बेहतर सहयोग मिलने की उम्‍मीद है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad