Advertisement

टेस्ट में चयन के बारे में अभी नहीं सोच रहा हूं : राहुल

भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दो अभ्यास मैचों में दो अर्धशतक जड़कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से एंटिगा में शुरू होने वाली सीरीज के लिये टेस्ट टीम में स्थान के लिये दावा लगभग पक्का कर लिया है लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि यह विचार अभी तक उनके दिमाग में नहीं आया है।
टेस्ट में चयन के बारे में अभी नहीं सोच रहा हूं : राहुल

वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दौरे के दूसरे मैच के दूसरे दिन वह नाबाद 64 रन पर रिटायर हो गये और इसी मैदान पर पहले अभ्यास मैच में उन्होंने 51 रन का स्कोर खड़ा किया था। राहुल ने वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, चयन मेरे नियंत्रण में नहीं है। बतौर खिलाड़ी हम सिर्फ तैयारी के बारे में सोचते हैं और अगर मौका मिलता है तो हम इसमें बढि़या प्रदर्शन करना चाहते हैं, खुद अपने और टीम दोनों के लिये। उन्होंने कहा, टेस्ट शुरू होने में अभी एक हफ्ते का समय है इसलिये अगले दो दिन में हम जान जायेंगे कि कौन खेलेगा और कौन नहीं। मैं इसके बारे में चिंतित नहीं हूं। जो होना है वो तो होकर रहेगा।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad