Advertisement

शशांक मनोहर के बाद कौन बनेगा बीसीसीआई का बॉस

बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मंगलवार को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया। मनोहर ने आईसीसी के अध्‍यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए यह इस्‍तीफा दिया है। मनोहर वर्तमान में आईसीसी के मनोनीत अध्‍यक्ष हैं।
शशांक मनोहर के बाद कौन बनेगा बीसीसीआई का बॉस

आईसीसी के मुताबिक अध्‍यक्ष पद के लिए मई में गुप्त मतदान के जरिये फैसला होगा, जिसके बाद चुने गये अध्यक्ष को किसी भी देश या राज्य के क्रिकेट बोर्ड से जुड़ने की इजाजत नहीं होती है। मनोहर के इस्तीफा देने के बाद अब बीसीसीआई अध्यक्ष के दावेदारों में तीन लोगों का नाम चल रहा है। ये तीन नाम अजय शिरके, जी गंगाराजू और राजीव शुक्ला के हैं। इनमें राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला वर्तमान में आईपीएल के चेयरमैन भी हैं। मनोहर आईसीसी के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि वे इसी माह आईसीसी अध्यक्ष बन सकते हैं। उनका कार्यकाल 2021 तक हो सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी के चलते मनोहर बीसीसीआई में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे। ऐसे में उन्होंने इस पद से हटना ही उचित समझा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad