Advertisement

भारत के बाद न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को भी हराया

पहले मैच में भारत को हराने के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने आज अंतर तस्मानिया प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को आठ रन से हराकर खुद को टी20 विश्व कप के सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल कर लिया।
भारत के बाद न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को भी हराया

न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। आस्टेलिया को पहले ही मैच में पराजय का सामना करना पड़ा जबकि पहले मैच में मेजबान और प्रबल दावेदार भारत को 47 रन से हराने वाली कीवी टीम की यह लगातार दूसरी जीत है।

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने आक्रामक पारी खेलते हुए 27 गेंद में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 20 गेंद में 24 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद हालांकि कीवी टीम को बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। आस्ट्रेलिया के लिए जेम्स फाकनेर और ग्लेन मैक्सवेल ने तीन-तीन ओवर में 18 रन देकर दो-दो विकेट लिए।

जवाब में आस्ट्रेलियाई पारी का आगाज तेज रहा लेकिन छठे ओवर में मिशेल मैक्लीनागन ने अनुभवी शेन वाटसन को पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया। उस समय स्कोर 44 रन था लेकिन इसमें सात रन जुड़े थे कि कप्तान स्टीवन स्मिथ (6) भी पवेलियन लौट गए। भारत के खिलाफ चार विकेट लेने वाले मिशेल सेंटनेर ने उन्हें पवेलियन भेजा। खतरनाक डेविड वार्नर उनका दूसरा शिकार बने जो छह रन बनाकर गुप्टिल को कैच देकर लौटे। आस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे उस्मान ख्वाजा को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad