Advertisement

रिश्वत मामले में लोकायुक्त ने कपिल मिश्रा को भेजा सम्मन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को लोकायुक्त ने सम्मन भेजकर 19 मई को शपथ के साथ बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।
रिश्वत मामले में लोकायुक्त ने कपिल मिश्रा को भेजा सम्मन

लोकायुक्त जस्टिस रेवा खेत्रपाल ने भाजपा की लीगल से जुड़े वकील नीरज की याचिका पर यह सम्मन जारी किया है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच की मांग की है। लोकायुक्त ने कानूनी प्रक्रिया के तहत यह आदेश दिया है। कपिल मिश्रा के बयान के बाद लोकायुक्त तय करेगा कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को नोटिस भेजा जाए या नहीं। मालूम हो कि कपिल मिश्रा ने मंत्री पद से हटाने के बाद अगले दिन दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाकर खासी सनसनी फैला दी थी।

यह है आरोप

लोकायुक्त के पास दी याचिका में नीरज ने कपिल मिश्रा के बयानों के हवाले से मुख्यमंत्री व मंत्री पर रिश्वतखोरी और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है जिसमें कपिल मिश्रा ने कहा था कि उनके सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये रिश्वत  दिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad