Advertisement

नी‍तीश कुमार को मिला बिहार के 'हार्दिक पटेल' का साथ

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के महागठबंधन को निषाद समुदाय के उभरते नेता मुकेश सहनी का समर्थन मिला है जिनके तेवर हार्दिक पटेल से काफी मिलते-जुलते हैं।
नी‍तीश कुमार को मिला बिहार के 'हार्दिक पटेल' का साथ

गुजरात में हुई पटेल आरक्षण रैली में हार्दिक पटेल ने नीतीश कुमार को अपना बताया था। अब बिहार में ही हार्दिक पटेल सरीखे एक युवा नेता का साथ नीतीश कुमार को मिल गया है। निषाद विकास संघ के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बुधवार को महागंठबंधन के साथ जाने का ऐलान किया है। हार्दिक पटेल की तरह अपनी सभाओं में अच्‍छी-खासी भीड़ जुटाने वाले मुकेश सहनी का कहना है कि वह महागंठबंधन के चुनाव प्रचार में भी शामिल होंगे़। गौरतलब है निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की बिहार मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद मुकेश पिछले दिनों नीतीश कुमार से मिले थे। तभी से उनके महागठबंधन के पाले में आने की अटकलें लगाई जा रही थी। हार्दिक पटेल की तरह मुकेश सहनी भी युवा और काफी आक्रामक तरीके से अपने समुदाय के हक की आवाज उठा रहे हैं। 

 

मुकेश सहनी का कहना है कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्‍होंने महागठबंधन को समर्थन देने का फैसला किया है। उनका दावा है कि निषाद सहित 22 उपजातियों का वोट महागठबंधन को मिलेगा़। निषाद सहित 22 उपजातियों को एससी का दर्जा देने का प्रस्‍ताव बिहार सरकार ने किया़ है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad