Advertisement

बेटे को किया दरकिनार, राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का साथ देंगे मुलायम

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव को दरकिनार करते हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है।
बेटे को किया दरकिनार, राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का साथ देंगे मुलायम

इसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव और मुलायम के बीच एक बार फिर से टकराव सामने आ सकता है।

जानकारी के मुताबिक मुलायम ने एनडीए को राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा है कि वह उनकी ओर से नामित किए गए उम्मीदवार को समर्थन देंगे।

साथ ही उन्होंने शर्त भी रखी है कि कैंडिडेट सभी को स्वीकार होना चाहिए साथ ही वह कट्टर भगवा छवि वाला न हों।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव से मिले। जिसके बाद मुलायम ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है।

सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने कांग्रेस को लेकर अपने संशय के बारे में भाजपा नेताओं को बताया। साथ ही पार्टी के मामलों को संचालित करने के अपने बेटे अखिलेश के तौर-तरीकों पर भी आपत्ति जताई। सूत्रों ने दावा किया कि बीजेपी नेता आश्वस्त हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी का अधिकतर वोट उनके पाले में ही जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad