Advertisement

जाट आरक्षण के मसले पर कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

हरियाणा में आरक्षण को लेकर चल रहे हिंसक आंदोलन के लिए कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि भाजपा-आरएसएस तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ के चलते देश को धर्म व क्षेत्रवाद पर बांटने की साजिश रच रहे हैं।
जाट आरक्षण के मसले पर कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

सूरजेवाला ने कहा कि आंदोलन के चलते देश और प्रदेश के लोगों को जो दिक्कत और परेशानी हुई है, उससे कोई भी अछूता नहीं। सूरजेवाला ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार से मांग करते हैं, कि वे इस सारे विवाद को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सुलझाएं व हिंसक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे।

उन्होंने कहा कि आंदोलन की आड़ में कुछ असमाजिक तत्व हिंसा का रास्ता अपना हरियाणा में अमन चैन और भाईचारे को बिगाड़ रहे हैं। आजादी की लड़ाई में जिस तरह हरियाणावासियों ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर ब्रिटिश हुकूमत का मुकाबला किया, उसी तरह से अब समाज को बांटने वाले लोगों से एकजुट हो लड़ने का समय है। उन्होंने कहा कि आए दिन भाजपा के सांसद, मंत्रियों और विधायकों ने अनर्गल व विवादित बयानबाजी कर मौजूदा उत्तेजक हालात पैदा किए। और उत्तेजना पैदा करने के बाद भाजपा सरकार इसका हल निकालने में बुरी तरह नाकाम और नाकारा साबित हुई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad