Advertisement

भाजपा विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की तैयारी में कांग्रेस

कांग्रेस भारती जनता पार्टी के विराेधी दलों को एक मंच पर लाने की रणनीति तैयार कर रही है। इसी रणनीति के तहत पार्टी ने उन दलों से आह्वान किया है जो सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं। पार्टी प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार घृणा फैलाने वाली ताकतों को रोक पाने में असफल है और समान विचार वाले दलों को एकजुट होकर सरकार का विरोध करना चाहिए।
भाजपा विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की तैयारी में कांग्रेस

भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस ने साफ कर दिया कि देश में घृणा फैलाने वाली ताकतें मजबूत हो रही हैं और सरकार खामोश है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शैतानी योजना को परास्त करने के कड़े कदम उठाने का दबाव बनाने के लिए समान विचारों वाले सभी दलों को साथ लाने की पहल करेगी। उन्होने कहा कि पार्टी इस शैतानी योजना को परास्त करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिाक और प्रगतिशील ताकतों से संपर्क करेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद की घटनायें गंभीर चिंता पैदा कर रही है।

शर्मा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की स्वच्छ छवि को धूमिल करने वाले तत्वों, संगठनों और ताकतों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जरूरत है। उन्होने कहा कि अपने विपरीत विचारों को व्यक्त करने के लिए कुछ लोगों के तोड़फोड़ का मार्ग अपनाने और संवेदनशील मुद्दों पर अनाप..शनाप बयानबाजी करने को बेहद परेशान करने वाला चलन करार दिये जाने संबंधी केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के बयान से कांग्रेस संतुष्ट नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad