Advertisement

SP-BSP गठबंधन पर भाजपा नेता का तंज, 'बाढ़ आती है तो सांप-नेवले एक ही डाल पर बैठ जाते हैं'

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी के उतर आने...
SP-BSP गठबंधन पर भाजपा नेता का तंज, 'बाढ़ आती है तो सांप-नेवले एक ही डाल पर बैठ जाते हैं'

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी के उतर आने से सियासत गरम हो गई है। आगामी उपचुनाव में बसपा ने सपा के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यह कवायद भाजपा को हराने के लिए किया जा रहा है।

इस बीच भाजपा नेता एल बाजपेयी ने कहा है कि एसपी और बीएसपी, भाजपा की आई बाढ़ के कारण एक होने को मजबूर हुई है। सुना था जब बाढ़ आती है, सांप और नेवले एक ही डाल पर बैठ जाते हैं। दुश्मनी छोड़ देते हैं। जब प्यास लगती है तो शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पी लेते हैं। ऐसा ही ये गठबंधन है।


 

इस नए समीकरण को आने वाले लोकसभा चुनावों के पहले एक महागठबंधन के रूप में भी देखा जा रहा है। गोरखपुर और फूलपुर में 11 मार्च को मतदान होना है और इसके परिणाम 14 मार्च को आएंगे।

गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के विधानसभा सदस्य बनने की वजह से खाली हुई हैं। फिलहाल माया और अखिलेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती भाजपा है। फिलहाल यही कहा जा सकता है कि राजनीति में एक दुश्मन को हराने के लिए दो दुश्मन दोस्त बन जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad