Advertisement

कोरोना से मौत हो, चीन या जीडीपी, भाजपा ने झूठ को संस्थागत कर दिया: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे...
कोरोना से मौत हो, चीन या जीडीपी, भाजपा ने झूठ को संस्थागत कर दिया: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर झूठ बोल रही है। कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि कोविड 19 हो या, जीडीपी या फिर चीनी घुसपैठ, भाजपा ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है, और राष्ट्रीय महत्व के इन सभी मुद्दों पर झूठ बोल रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा द्वारा फैलाया गया ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पडे़गी।

राहुल ने ट्वीट किया, "भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है।

1. कोविड19 टेस्ट पर बाधाएँ लगायीं और मृतकों की संख्या ग़लत बतायी।
2. जीडीपी के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की।
3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया।

ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी।"

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ये ट्वीट वाशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट पर की है, जिसमें अखबार ने भारत में कोरोना से हो रहे कम मौतों को रहस्यमय बताया है। अखबार ने लिखा है कि भारत में अब कोरोना मामले 10 लाख तक पहुंच गए हैं, इसके साथ ही भारत अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों की सूची में शामिल हो गया है।

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार जब भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 लाख हुई, उस समय यहां पर मृतकों का आंकड़ा लगभग 25,00 था, जबकि जब अमेरिका और ब्राजील में जब 10 लाख मामले थे उस वक्त वहां कोरोना से मौतों की संख्या 50 हजार थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad