Advertisement

'आप' के सांसद संजय सिंह का पीएम मोदी से सवाल, पूछा- दिल्ली में दागी एलजी क्यों रखा?

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने एक बार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना...
'आप' के सांसद संजय सिंह का पीएम मोदी से सवाल, पूछा- दिल्ली में दागी एलजी क्यों रखा?

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने एक बार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने आज कहा, ''प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में दागी एलजी (उप राज्यपाल) क्यों रखा हुआ है? आपको दागी एलजी को हटाना पड़ेगा, उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा।'' उन्होंने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आरोप लगाया, ''खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष रहते हुए बेटी शिवांगी सक्सेना को मुंबई में खादी लाउंज डिजायन करने का काम दिया गया। शिवांगी सक्सेना का शिलापट्ट पर भी नाम लिखा हुआ है।''

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जांच करवाई तो हमने उनके फैसला का स्वागत किया, लेकिन दागी एलजी के खिलाफ भाजपा एक्शन क्यों नहीं ले रही है, ये सभी बातें उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

संजय सिंह ने कहा, ''खादी ग्रामोद्योग का एक्ट कहता है कि परिवार के किसी भी सदस्य से काम नहीं कराया जा सकता। उन्होंने इस एक्ट का उल्लंघन किया है। आम आदमी पार्टी इस मामले में अपने वकीलों से बातचीत करेगी और कानून का रास्ता अपनाएगी।''

संजय सिंह ने कहा, मैं पीएम मोदी से पूछता हूं कि दिल्ली के लोगों ने आपका क्या बिगाड़ा है..क्या आपको एलजी के पद के लिए कोई अच्छा ईमानदार व्यक्ति नहीं मिला, जो आपने दिल्ली को दागी एलजी दे दिया। आपको दिल्ली से दागी एलजी को हटाना पड़ेगा और इस दागी एलजी को इस्तीफा देना पड़ेगा। हमारी मांग है कि एलजी क्यों दिया? उन्हें हटाना पड़ेगा, उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ''इससे पहले केवीआईसी (खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग) के अध्यक्ष रहते हुए करोड़ों की हेराफेरी, नोटबंदी के समय कई घोटाले और घपले किए। जो व्यक्ति इतना दागी व्यक्ति है जो अपने परिवार को ठेके दिए जा रहा है, ऐसे व्यक्ति को दिल्ली के उप राज्यपाल के पद से बर्खास्त किया जाए।'' इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अब पीएम मोदी को परिवारवाद पर एक भी शब्द कहने का हक नहीं है। और अगर आप परिवारवाद के खिलाफ हैं तो एलजी को बर्खास्त करें।

क्या 130 करोड़ लोगों में आपको एक भी व्यक्ति एलजी बनाने लायक नहीं मिला?''  उन्होंने कहा, ''एलजी साहब आपने अगर एक भी काला कारनामा किया है तो आपको जांच का सामना करना पड़ेगा, अभी तो एक-एक करके शुरुआत हुई है, जांच की आंच से आप बचेंगे नहीं।''

संजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अगर बीजेपी ने झूठी जांच भी की तो हमने को सवाल नहीं उठाया, लेकिन अब मैं हैरान हूं कि, चीखने-चिल्लाने वाली बीजेपी अब दागी एलजी के खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं कर रही है। आखिर बीजेपी इस मामले में क्यों चुप है..क्यों वो एलजी पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। जब उन्होंने नोटबंदी में हेराफेरी की तो उनकी जांच क्यों नहीं हो रही कि वो पैसे कहां गए, किसने खाए। मनीष सिसोदिया की इन्होंने 14 घंटे तक जांच की थी. लेकिन एलजी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad