Advertisement

'हिंदू पाकिस्तान' के बाद अब बोले थरूर, क्या हिंदुत्व में तालिबान की शुरुआत कर रही है भाजपा

कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर के दफ्तर पर हाल ही में हुए हमले और पाकिस्तान जाने की...
'हिंदू पाकिस्तान' के बाद अब बोले थरूर, क्या हिंदुत्व में तालिबान की शुरुआत कर रही है भाजपा

कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर के दफ्तर पर हाल ही में हुए हमले और पाकिस्तान जाने की नारेबाजियों के बाद शशि थरूर ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या उन लोगों ने हिंदू धर्म में तालिबान को जगह दे दी है।

क्या बीजेपी ने हिंदू धर्म में तालिबान को शुरू कर दिया है

तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान भेजने वाली बीजेपी कौन होती है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शशि थरूर ने कहा कि वे (बीजेपी) मुझे पाकिस्तान जाने को कह रहे हैं। उन्हें यह निर्णय करने का अधिकार किसने दिया है कि मैं उनके जैसा हिंदू नहीं हूं और मुझे देश में रहने का अधिकार नहीं है? क्या उन्होंने हिंदू धर्म में तालिबान को शुरू कर दिया है।'

थरूर ने बीजेपी को बताया था सकींर्ण दिमाग वाली पार्टी

गौरतलब है कि इससे पहले थरूर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह एक संकीर्ण दिमाग वाली पार्टी है और लोगों को विभाजित करने की राजनीति करती है। मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शशि थरूर को काला झंडा भी दिखाया था और उनके खिलाफ नारे भी लगाए थे।

जानें कहां से शुरू हुआ ये सारा विवाद

यह पूरा विवाद थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाली टिप्पणी के बाद शुरू हुआ है, उन्होंने 11 जुलाई को केरल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर 2019 में बीजेपी दोबारा जीतकर आती है तो यह देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा।

वहीं, थरूर के इस बयान के कारण कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर में तोड़फोड़ भी की थी और 'पाकिस्तान जाओ' जैसे नारे दीवार पर लिख दिए थे। 11 जुलाई को केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरुर ने कहा था, 'अगर बीजेपी दोबारा लोकसभा चुनाव जीतती है तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान वैसा नहीं रह जाएगा जैसा हम जानते हैं।'

अपने बयान पर कायम रहे थरूर

उन्होंने कहा था कि दोबारा बीजेपी के जीतने के बाद उनके पास भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाने के लिए सब कुछ होगा और वे एक नया संविधान लिखेंगे। शशि थरूर ने कहा था, 'वो नया संविधान हिंदू राष्ट्र के संजोए गए सिद्धांतों पर होगा जो अल्पसंख्यकों के लिए समानता को मिटा देगा। जिससे हिंदू पाकिस्तान की स्थापना हो जाएगी।'

इस बयान पर आलोचनाओं के बावजूद शशि थरूर अपने बयान पर कायम रहे। हालांकि बीजेपी थरूर के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad