Advertisement

कांग्रेस का बयान, छत्तीसगढ़ में कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य, जल्द जारी की जाएगी उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है...
कांग्रेस का बयान, छत्तीसगढ़ में कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य, जल्द जारी की जाएगी उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और वह जल्द ही अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी।bपार्टी महासचिव कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यों के आधार पर पार्टी जनता से वोट मांगेगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। आज हम लोगों के बीच अपना नारा- ‘भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार’ लेकर जा रहे हैं। राहुल गांधी जी ने छत्तीसगढ़ में किसानों, आदिवासियों और गरीबों से जो वादा किया था, कांग्रेस सरकार ने उसे पूरा कर के दिखाया है।’’

 सैलजा का कहना था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों और मजदूरों सहित हर वर्ग के लोगों को अपने विकास का हिस्सा बनाया है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार केवल पिछड़े वर्ग के आरक्षण की लुभावनी बातें करती हैं, लेकिन जब कुछ देने की बात आती है तो पीछे हट जाती है। छत्तीसगढ़ में सर्वसम्मति से विधेयक पास हुआ, जिसमें 76 प्रतिशत आरक्षण हमने विभिन्न वर्गों को दिया। राज्यपाल ने इसे मंजूरी नहीं दी।’’

सैलजा के अनुसार, कांग्रेस 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में है।छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad