Advertisement

मतदान शांतिपूर्ण, अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं: जम्मू-कश्मीर के सीईओ पी के पोले

जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में...
मतदान शांतिपूर्ण, अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं: जम्मू-कश्मीर के सीईओ पी के पोले

जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पोले ने उम्मीद जताई की मतदान 60 प्रतिशत से अधिक रहेगा।

 

पोले ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ व्यापक पैमाने पर मतदान जारी है। जिस तरह से मतदान हो रहा है, उससे पता चलता है कि मतदान प्रतिशत काफी अधिक रहेगा। हमें 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की उम्मीद है। अब तक मतदान शांतिपूर्ण है।’’

 

वह जम्मू शहर के मुथी इलाके में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3,266 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। अपराह्न 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

पोले ने कहा कि उन्होंने जम्मू में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया जहां लगभग 20 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad