Advertisement

कौन लेगा पिनराई विजयन की जगह

केरल माकपा में पिनराई विजयन के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू हो गई है। तिरुअनंतपुरम में शुक्रवार से शुरू होने वाले माकपा के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में यह मामला केंन्द्र में रहेगा। विजयन तीन बार राज्य सचिव रह चुके हैं।
कौन लेगा पिनराई विजयन की जगह

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगले तीन वर्षों तक केरल में पार्टी की बागडोर संभालने का दायित्व पोलित ब्यूरो सदस्य कोदियेरी बालाकृष्णन पर आ सकती है जो संगठनात्मक एवं विधायी अनुभव के लिहाज से काफी वरिष्ठ नेता माने जाते हैं और पार्टी के भीतर एवं बाहर उनकी व्यापक स्वीकार्यता है।

संगठन के व्यक्ति के रूप में जाने जाने वाले विजयन की पिछले 16 वर्षों से पार्टी पर गहरी पकड़ रही है। हालांकि वह पार्टी के प्रदेश सचिव का पद छोड़ रहे हैं, पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश इकाई में उनका प्रभुत्व जारी रहेगा, जहां 2016 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad