Advertisement

यूपी: नए साल में 1 लाख नौकरियां देने की तैयारी, पुलिस-स्वास्थ्य और बेसिक शिक्षा सहित इन विभागों में बनेंगे मौके

नया साल 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग-अलग विभागों से सरकारी नौकरियों का तोहफा खोलने का इरादा बना...
यूपी:  नए साल में 1 लाख नौकरियां देने की तैयारी, पुलिस-स्वास्थ्य और बेसिक शिक्षा सहित इन विभागों में बनेंगे मौके

नया साल 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग-अलग विभागों से सरकारी नौकरियों का तोहफा खोलने का इरादा बना लिया है। अब जब नए साल के जश्न में और कोविड के आपदा काल से उबरने के प्रयास में प्रदेश लगा हुआ है तो यूपी के युवाओं के लिए यह खुशखबरी होगी कि लगभग एक लाख सरकारी नौकरियां बहुत जल्द आने वाली है ।

यूपी में  विभागवार भर्ती

पुलिस विभाग  -137253

बेसिक शिक्षा – 121000

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन -28622

यूपी लोक सेवा आयोग – 26103

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ चयन बोर्ड -16708

चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण -8556

माध्‍यमिक शिक्षा विभाग – 14000

यूपीपीसीएल – 6446

उच्‍च शिक्षा – 4615

चिकित्‍सा शिक्षा विभाग – 1112

सहकारिता विभाग – 726

नगर विकास – 700

सिंचाई एवं जल संसाधन-3309

अन्य  - 8132

वित्‍त विभाग – 614

तकनीकी शिक्षा – 365

कुल -  379261

विभिन्‍न विभागों में कितने पदों पर पर भर्ती की प्रक्रिया जारी - 86000

यह नौकरियां इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि सरकार जहां  एक तरफ सरकारी नौकरी का यह तोहफा लेकर आयी तो अब सरकार के हर कदम को चुनाव के साथ भी जोड़ा जाएगा ।2022 मे समय अब कम रह गया है और योगी सरकार हर उन लोगों तक पहुंचना चाहती है जो 2022 के चुनाव में मुख्य किरदार में होंगे और सब जानते हैं कि युवा एक बड़ी संख्या प्रदेश में भी हैं और युवाओं का चुनाव में एक बहुत बड़ा रुझान भी होता है ।वोट बैंक को पक्का करना है और रोजगार के अवसर देने हैं यह दोनों ही मकसद इन सरकारी नौकरियों से योगी सरकार पूरा करती दिखती है।विपक्ष ने कई बार योगी सरकार पर नौकरियों को लेकर के हमला भी किया मुद्दा भी बनाया पर सरकार ने समय-समय पर नियुक्तियां करके विपक्ष को उसका जवाब भी दिया और अब फिर देने का प्रयास हो रहा है

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad