Advertisement

अखिलेश ने किया बेमौसम बारिश को राष्ट्रीय आपदा घोषित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए प्रभावित किसानों को राहत दिलाने के उद्देश्य से अग्रिम रुप से एक हजार करोड़ रुपये देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।
अखिलेश ने किया बेमौसम बारिश को राष्ट्रीय आपदा घोषित

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सोमवार को देर रात बारिश तथा ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से उत्पन्न हालात का जायजा लेते हुए कहा कि ऐसे किसान जो आपदा की परिभाषा में आने के बावजूद अस्वाभाविक मृत्यु के शिकार हो गए है, उनके परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रुपये सहायता के तौर पर दिए जाएं।

उन्होंने प्रभावित किसानों को राहत दिलाने के उद्देश्य से अग्रिम रुप से एक हजार करोड़ रुपये देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। अखिलेश ने सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा राहत कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश निरस्त करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को राहत पहुंचाने का काम किसी भी दशा में प्रभावित ना हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad