Advertisement

दूसरा मांझीः पत्नी के अपमान से दुखी पति ने खोद डाला कुआं

बिहार के गया में दशरथ मांझी ने पत्नी के समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण पहाड़ काटकर रास्ता बना डाला था तो महाराष्ट्र के विदर्श इलाके में दलित समुदाय के एक पति ने सवर्णों द्वारा अपनी पत्नी को कुएं से पानी नहीं भरने देने के जवाब में कुआं खोद डाला और वह भी सिर्फ 40 दिनों में।
दूसरा मांझीः पत्नी के अपमान से दुखी पति ने खोद डाला कुआं

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कलंबेश्वर गांव के वाशिंदे लंबे समय से सूखे के शिकार हैं। बापूराव ताजने और उनकी पत्नी भी इनमें शामिल हैं। ताजने की पत्नी एक दिन सवर्णों के कुएं से पानी भरने गईं तो उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया और तक बापूराव ने तय किया कि वह अपनी पत्नी के लिए कुआं खोदेंगे। ठीक दशरथ मांझी की तरह उनके परिवार वालों ने भी इसे उनकी सनक समझा और वे भी गलत नहीं थे क्योंकि एक तो वहां जमीन पथरीली है और उसपर से सूखे के कारण आसपास के तीन कुएं पहले ही सूख चुके थे। ऐसे में किसी नए कुएं में पानी मिलना दूर की कौड़ी थी। मगर बापूराव ने हार नहीं मानी।

स्‍थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार बापूराव ने रोज छह घंटे कुएं की खुदाई में लगाए और सिर्फ 40 दिन में इस नए कुएं में पानी आ गया। बापूराव के अनुसार इस सफलता से सिर्फ उनके परिवार ही नहीं उनके पूरे दलित समाज का भला होगा और उन्हें अब अपमान नहीं सहना होगा। फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर तक बापूराव की इस सफलता की तारीफ कर चुके हैं और उन्होंने वादा किया है कि वह बापूराव से मिलने आएंगे। अब सरकार ने भी इस जीवट वाले मजदूर को मदद मुहैया कराने का वादा किया है। खास बात यह है कि अपना घर चलाने के लिए बापूराव को रोज 8 घंटे मजदूरी करनी पड़ती है और कुएं की खुदाई के छह घंटे उन्होंने इसके अलावा लगाए थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad