Advertisement

केरल में मॉनसून ने दी जोरदार दस्‍तक, एक की मौत

मॉनसून ने बुधवार को केरल में मूसलाधार बारिश के साथ दस्तक दी। भारी बारिश के चलते भूस्खलन से इडुक्की जिले में एक शख्स की मौत हो गई। यहां भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय केन्द्र के प्रमुख के. संतोष ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल और लक्षद्वीप में आ गया है।
केरल में मॉनसून ने दी जोरदार दस्‍तक, एक की मौत

राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले कहा था नौ जून को माॅॅनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन माॅॅनसून ने एक दिन पहले ही जोरदार दस्‍तक दे दी। इस बीच, पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के वझवारा में बारिश की वजह से एसएफआई के पूर्व इडुक्की जिला अध्यक्ष जोबी जॉन के घर पर चट्टान और मिट्टी गिरने से उनकी मौत हो गई। उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनजर सभी जिला प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहेे हैंं और पोनमुदी जैसे पहाड़ी स्‍थलों में पर्यटकों को जाने से मना किया गया है। लोगों को पहाड़ी सड़कों पर भी यात्रा करने से मना किया गया है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad