Advertisement

महबूबा ने अनंतनाग से नामांकन दाखिल किया

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का इसी साल सात जनवरी को निधन हो गया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना था।
महबूबा ने अनंतनाग से नामांकन दाखिल किया

अपने पिता की मृत्यु के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनीं महबूबा के लिए मुख्यमंत्री बनने के छह महीने के अंदर राज्य विधानसभा का सदस्य चुना जाना आवश्यक है। फिलहाल वह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट से सांसद हैं।

नामांकन पत्र भरने के बाद पीडीपी प्रमुख ने आशा प्रकट किया कि लोग एक बार फिर उनके पिता में विश्वास जताएंगे और उन्हें चुनेंगे ताकि वह अपने पिता द्वारा शुरू किए गए कामों को पूरा कर सकें। इस साल चार अप्रैल को पीडीपी-भाजपा सरकार की कमान महबूबा ने संभाली थी। कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपनी ओर हिलाल अहमद को मैदान में उतारा है वहीं नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार मिसगर मुख्यमंत्री को चुनौती देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad