Advertisement

महाराष्ट्र: प्रतिष्ठा का हवाला देकर रेप पीड़िता को स्कूल ने निकाला

महाराष्ट्र के लातूर से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल ने रेप पीड़ित बच्ची को संस्था की...
महाराष्ट्र: प्रतिष्ठा का हवाला देकर रेप पीड़िता को स्कूल ने निकाला

महाराष्ट्र के लातूर से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल ने रेप पीड़ित बच्ची को संस्था की इज्जत बनाए रखने के नाम पर स्कूल से निकाल दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया है,  'मेरी स्कूल ने मेरा प्रवेश निलंबित कर दिया है, क्योंकि उनकी प्रतिष्ठा कलंकित हो सकती है, मैं यहां पढ़ाई जारी रखना चाहती हूं।'

15 साल की 11वीं क्‍लास की इस छात्रा का आरोप है कि शादी का झांसा देकर एक सेना के जवान ने इसके साथ रेप किया।

एनडीटीवी के मुताबिक जब ये परिवार अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो उनसे एफआईआर दर्ज करने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी गई।

न्यूज18 के मुताबिक, रिश्वत मांगे जाने के बाद मामला लातूर के एसपी शिवाजी राठौड़ के पास पहुंचा। उन्होंने देवनी पुलिस को मेडिकल कराकर मामला दर्ज करने का आदेश दिया। देवनी पुलिस ने बलात्कार (सीआरपीसी की धारा 376) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad