Advertisement

हिमाचल प्रदेश: पौंग बांध जलाशय वन्यजीव अभयारण्य में आठ दिनों से पक्षियों की मौत का एक भी मामला नहीं

वन मंत्री राकेश पठानिया ने पौंग बांध जलाशय वन्यजीव अभयारण्य में गत आठ दिनों में किसी भी पक्षी की मौत का...
हिमाचल प्रदेश: पौंग बांध जलाशय वन्यजीव अभयारण्य में आठ दिनों से पक्षियों की मौत का एक भी मामला नहीं

वन मंत्री राकेश पठानिया ने पौंग बांध जलाशय वन्यजीव अभयारण्य में गत आठ दिनों में किसी भी पक्षी की मौत का मामला सामने नहीं आने पर सन्तोष व्यक्त किया है। उन्होंने अपने विभाग ,ज़िला प्रशासन ,और राज्य सरकार ने अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए धन्यवाद भी किया ।

हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वन्यजीव विंग द्वारा 51 दिनों तक लगातार नियंत्रण उपायांे के फलस्वरूप पौंग डैम जलाशय वन्यजीव अभयारण्य में एवियन एन्फ्लुएंजा का प्रभाव अब खत्म हो गया है। अब स्थिति सामान्य हो गई है और सभी पाबंदियां उठा ली गई हैं . पोंग वन्यजीव अभयारण्य में प्रवासी पक्षियों पर नजर रखी गई है। वन विभाग के वन्यजीव विंग द्वारा नगरोटा सूरियां में निगरानी के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष को अधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है।

पठानिया ने कहा एवियन एन्फ्लुएंजा के दृष्टिगत विभिन्न नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यों को भी बन्द कर दिया गया है। बीमारी के पुनरूत्थान को रोकने के लिए भारत सरकार के ‘एवियन एन्फ्लुएंजा के निवारण, नियंत्रण एवं रोकथाम की कार्य योजना’ को प्रवासी पक्षियों के शेष मौसम के दौरान वन्यजीव अभयारण्य में लागू किया जाएगा। गत आठ दिन तक पौंग बांध जलाशय वन्यजीव अभयारण्य में किसी पक्षी की मृत्यु का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। पौंग बांध वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों की मौत के 5006 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad