Advertisement

केरल के मंदिर में आग, 83 की मौत

परवूर स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में एक उत्सव के दौरान आज तड़के तीन बजे हुए विस्फोट में कम से कम 83 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। मंदिर में उत्सव के चलते आधी रात से ही परिसर में आतिशबाजी की जा रही थी और सैकड़ों लोग इसे देखने के लिए एकत्र हुए थे।
केरल के मंदिर में आग, 83 की मौत

पुलिस ने बताया कि तड़के लगभग तीन बजे जब आतिशबाजी खत्म होने वाली थी, तभी पटाखों और आतिशबाजी की अन्य सामग्री से भरे गोदाम कंबापुरम में संभवत: एक विस्फोट हुआ। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए लोगों में आम पुरूषों और महिलाओं के अलावा पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। घायलों में से 50 लोगों को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज ले जाया जा चुका है और पांच लोगों की मौत यहां लाने के दौरान हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग 200 लोग घायल हो गए और उन्हें जिले के तथा पास ही स्थित तिरूवनंतपुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वी एस शिवाकुमार ने कहा कि अस्पताल प्रशासनों को घायलों के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथला ने कहा कि पुलिस महानिदेशक सेनकुमार बचाव अभियानों का निरीक्षण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, घटना की समग्र जांच की जाएगी। चुनाव आयोग के साथ विमर्श करने के बाद दुर्घटना के पीडि़तों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। स्थानीय मीडिया ने कोल्लम जिला अधिकारियों के हवाले से कहा कि मंदिर प्रशासन ने ऐसी दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील इस इलाके में भारी आतिशबाजी करने के खिलाफ जारी की गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।

पुलिस ने कहा कि जिला कलेक्टर शिनामोल ने मौके का दौरा किया और कहा कि बचाव और निकासी अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। दुर्घटना में पूरी तरह नष्ट हो चुके कंकरीट ढांचों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने टीवी चैनलों को बताया कि यह दुर्घटना तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर हुई। उन्होंने कहा कि गोदाम में हुए विस्फोट की आवाज मंदिर से लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक सुनी गई।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने पुत्तिंगल देवी के मंदिर में स्थिति को बेहद खतरनाक बताया है। चांडी ने चुनाव के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और दुर्घटना स्थल पहुंच रहे हैं। उन्होंने पीटीआई को बताया कि दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान पूरा हो चुका है। अब सरकार का ध्यान घायलों को अच्छे से अच्छा उपचार मुहैया कराने पर है। मृतकों की संख्या पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संख्या बढ़ेगी क्योंकि उन विभिन्न अस्पतालों से खबरें आ रही हैं जहां घायलों को भर्ती कराया गया है। चांडी ने कहा यह अभूतपूर्व और खतरनाक स्थिति है। उन्होंने कहा कि घायलों को उनके परिजनों ने जिन अस्पतालों में पहुंचाया है वहां सरकार उन्हें इलाज की पूरी सुविधा प्रदान करेगी।

चांडी ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव से चुनाव आयोग को एक पत्र लिखने को कहा गया है जिसमे आयोग से यह अनुरोध किया जाएगा कि वह घायलों को इलाज की सुविधा दिए जाने को चुनाव आचार संहिता के दायरे से बाहर करने की मंजूरी दे दे। परवूर स्थित पुत्तिंगल देवी के मंदिर में तड़के करीब तीन बजे एक विस्फोट होने से कम से कम 63 लोग मारे गए और लगभग 200 व्यक्ति घायल हो गए। मंदिर में उत्सव चल रहा था और करीब आधी रात को परिसर में आतिशबाजी शुरू हुई जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग वहां एकत्र हुए थे।

 

 

मंदिर अग्निकांड : मोदी जा रहे केरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोल्लम में मंदिर में लगी आग को दिल दहला देने वाली और स्तब्ध कर देने वाली करार देते हुए कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए केरल जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कोल्लम में मंदिर में लगी आग दिल दहला देने वाली और स्तब्ध कर देने वाली है जिसके बारे में कुछ कह पाना शब्दों से परे है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थनाएं हैं। उन्होंने कहा मैं कोल्लम में दुर्भाग्यपूर्ण अग्निकांड की वजह से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए जल्द ही केरल पहुंचूंगा।

 

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को दुर्घटना स्थल पर पहुचने के लिए भी कहा है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना के बारे में केरल के मुख्यमंत्री से बात की। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को हेलीकॉप्टर से तत्काल स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जा रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad