Advertisement

80 साल की बुजुर्ग महिला का आरोप, किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं फिर भी पुलिस ने की पिटाई

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है वहीं कई ऐसे वाकये भी सामने आ रहे हैं जो काफी तकलीफदेह हैं। एक बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन से उसका कोई लेना-देना नहीं था फिर भी पुलिस ने उसकी पिटाई की है।
80 साल की बुजुर्ग महिला का आरोप, किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं फिर भी पुलिस ने की पिटाई

कमलाबाई नाम की इस बुज़ुर्ग महिला के मुताबिक,  जब प्रदर्शन चल रहा था उस वक्त पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ लोग उनके घर के बरामदे में भागते हुए आए और वहां से निकल गए। उनका पीछा करते हुए पुलिस वहां पहुंची और बिना सोचे-समझे उनकी पिटाई कर दी। यह घटना मध्य प्रदेश के सिहोर की है। इसको लेकर यहां लोगों में खासी नाराज़गी है।

कमलाबाई का कहना है कि उनका इस प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं था। एनडीटीवी के मुताबिक उनके शरीर पर पुलिसिया जुल्म के निशान अब भी दिखाई दे रहे हैं।

कमला बाई के अनुसार शनिवार को जब वह सीएम से मिलने पहुंची तो उन्हें अधिकारियों ने सीएम तक पहुंचने भी नहीं दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad