Advertisement

अब संघ सुलझाएगा गुजरात में ओबीसी विवाद

गुजरात में ओबीसी कोटे को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने कमान संभालने का फैसला किया है। संघ ने भाजपा की गुजरात सरकार के साथ एक बैठक में पटेल समुदाय के आरक्षण आंदोलन को सुलझाने के लिए प्रयास करने फैसला का किया है।
अब संघ सुलझाएगा गुजरात में ओबीसी विवाद

आरएसएस के प्रवक्ता प्रदीप जैन ने कहा, आज अहमदाबाद में हुई आरएसएस की समन्वय बैठक में हमने राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की है। आरएसएस के सदस्यों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंताएं जाहिर की। संघ के स्वयंसेवक (इस मामले में) अपने प्रयास करेंगे ताकि सामाजिक सौहार्द और समरसता बनी रहे। उन्हाेंने कहा कि गुजरात की मुख्यमंत्राी आनंदीबेन पटेल भी आरएसएस की इस बैठक में शामिल हुईं। 

उधर, सात मंत्रियों की समिति का नेतृत्व कर रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने पटेल समुदाय के नेताओं से कहा कि गुजरात सरकार की समुदाय को आरक्षण देने की सीमाएं हैं। मंगलवार को पटेल समुदाय की रैली से पहले गुजरात सरकार ने पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को आज बातचीत के लिए बुलाया है।

 

पटेल समुदाय को आरक्षण नहीं दे सकते: आनंदीबेन

ओबीसी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर पटेल समुदाय द्वारा आहूत विशाल रैली से दो दिन पहले गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने संविधान और उच्चतम न्यायालय के फैसलों का हवाला देते हुए पटेल समुदाय को आरक्षण देने आज इंकार कर दिया। मुख्यमंत्री ने समुदाय के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने आंदोलन को समाप्त कर दें। 

गुजरात की जनता को संबोधित अपने प्रिंट और वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, संविधान और उच्चतम न्यायालय के फैसलों के अनुसार हम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण के ढांचे में कोई बदलाव नहीं कर सकते, न ही हम 50 फीसदी से अधिक आरक्षण दे सकते हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad