Advertisement

गाजियाबाद वायरल वीडियो मामले ने पकड़ा तूल, अब स्वरा भास्कर और ट्विटर के इंडिया हेड के खिलाफ शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़ा वायरल वीडियो का मामला अब तूल पकड़ता...
गाजियाबाद वायरल वीडियो मामले ने पकड़ा तूल,  अब स्वरा भास्कर और ट्विटर के इंडिया हेड के खिलाफ शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़ा वायरल वीडियो का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी में हुई घटना के संबंध में अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और अन्य के खिलाफ पुलिस स्टेशन तिलक मार्ग में शिकायत दर्ज हुई है। जिसपर जांच चल रही है।

यह शिकायत दिल्ली के तिलग मार्ग थाने में कराई गई है। इनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं कि इन सभी ने बुजुर्ग के साथ पिटाई के मामले में भड़काऊ ट्वीट किए थे। एडवोकेट अमित आचार्य द्वारा ये शिकायत दर्ज करवाई गई है।

इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि यूपी के गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक बुजुर्ग की पिटाई की जा रही थी।ो

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad