Advertisement

आतंक पर तनाव : ट्रेड फेयर में इस बार नहीं लगेगा पाकिस्तानी स्टॉल?

जम्‍मू कश्‍मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के फलस्‍वरुप दिल्ली में आगामी नवंबर में होने वाले इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में पाकिस्तान के भाग लेने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बाद यह पाक के भाग लेेने का मसला काफी 'संवेदनशील' हो गया है। इस बारे में किसी अहम फैसले का इंतजार किया जाएगा।
आतंक पर तनाव : ट्रेड फेयर में इस बार नहीं लगेगा पाकिस्तानी स्टॉल?

देश के प्रमुख उद्योग संगठन एसोचैम के डी.एस. रावत का कहना है कि इस बार संभव है कि पाकिस्तान की सांकेतिक उपस्थिति भी न हो। उनके स्‍टॉल लगने की बात तो बहुत दूर की है। 

गौर हो कि ट्रेड फेयर में पाकिस्तान के डिजाइनर सूट, मसाले, हैंडीक्राफ्ट और कबाब-बिरयानी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं। अधिकांश लोग इसी वजह से पाक के स्‍टॉल में जमा होते हैं। दोनों देशों में पहले भी तनाव रहा है,लेकिन पाकिस्‍तान का स्‍टॉल ट्रेड फेयर में लगता रहा है। तनावपूर्ण संबंधों का कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा।

इधर पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि हाल ही में ट्रेड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान ने सितंबर या अक्टूबर में भारत में होने वाले ट्रेड फेयर 'आलीशान पाकिस्तान' का आयोजन रद्द कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि ट्रेड फेयर में पाकिस्‍तान की भागीदारी इस बार संभव नहीं हो। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad