Advertisement

चीन विवाद: स्वामी ने मोदी पर उठाए सवाल, बोले पहले तो कहा था ना कोई आया ना कोई गया

भारतीय जनता पार्टी के बागी तेवरों वाले सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के साथ हुए समझौते को लेकर...
चीन विवाद: स्वामी ने मोदी पर उठाए सवाल, बोले पहले तो कहा था ना कोई आया ना कोई गया

भारतीय जनता पार्टी के बागी तेवरों वाले सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के साथ हुए समझौते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। स्वामी ने कहा कि पीएम ने पहले कहा कोई आया-गया नहीं, यह बयान सही नहीं था। उन्होंने सवाल किया कि जब भारतीय सेना आगे तक पहुंच गई, लेकिन चीन के साथ हुए समझौते के तहत हमें वहां से हटना पड़ा। इससे चीन को खुशी हुई होगी।

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम के 2020 के स्टेसमेंट का हवाला देकर अपने ट्वीट में कहा कि जब पीएम ने कहा था कि हमारी धरती पर चीन के कदम नहीं पड़े, यह सच नहीं था। बाद में नरवने ने सैनिकों को एलएसी पार करने और पीएलए बेस की पैंगोग पहाड़ी पर कब्जा करने का आदेश दिया। अब हमें वहां से हटना है। वहीं चीन डेपसांग पर अभी तक जमा बैठा है। चीन के सैनिकों के लिए यह तो बहुत खुशी की बात होगी।

बता दें कि इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी देश की स्थिति को लेकर लगातार केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी उन्होंने अपनी ही पार्टी की नीतियों को लेकर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि 'राम के भारत में पेट्रोल 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में पेट्रोल 51 रुपये है।'

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad