Advertisement

कड़ाई से लागू हों मानहानि के कानूनः प्रणव रॉय

`न्यू डेल्ही टेलीविजन (एनडीटीवी)’ के एक्जीक्यूटिव को-चेयरपर्सन डॉक्टर प्रणव रॉय को प्रतिष्ठित `लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सेलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एकेडेमिक्स एंड मैनेजमेंट- 2015’ से नवाजा गया है। `लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ का यह पुरस्कार सोमवार को आयोजित समारोह में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वी. एन. खरे ने प्रदान किया। पुरस्कार के तहत उन्हें पांच लाख रुपए की राशि, एक अभिनंदन पत्र और स्मृति फलक प्रदान किए गए। इस मौके पर डॉ. प्रणव रॉय ने कहा, `सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि वह मानहानि के कानून को कड़ाई से लागू करे। मानहानि के मामले वर्षों चलते रहते हैं। जरूरत इस बात की है कि ऐसे मामलों पर त्वरित सुनवाई की जाए।’
कड़ाई से लागू हों मानहानि के कानूनः प्रणव रॉय

 

उन्होंने कहा कि भारत का प्रेस सबसे स्वतंत्र है। भारतीय प्रेस ने कई कठिनाइयां देखी हैं और उनका मुकाबला किया है। पिछले 10 वर्षों में मीडिया को प्रताड़ित करने के खूब प्रयास किए गए हैं। इसके बावजूद प्रेस अपना काम करता रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय पत्रकारिता श्रेष्ठ काम कर रही है- भारतीय मीडिया यह दुनिया को दिखाएगी। प्रेस से संबंधित कानूनों के संदर्भ में डॉ. रॉय ने कहा कि अक्सर आत्मनियंत्रण लागू नहीं हो पाता। इसलिए कानूनों को सख्ती से लागू किया जाना जरूरी है।

आयोजन में जस्टिस वी. एन. खरे ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि 1958 में वे नौकरी की सिफारिश कराने उनके पास गए थे। तब शास्त्री जी ने उन्हें कानून के क्षेत्र में काम करने की सलाह दी थी। उसी का नतीजा है कि वे देश के चीफ जस्टिस के पद तक पहुंचे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनिल शास्त्री इस संस्थान के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए 12 सदस्यों की चयन समिति बनाई गई है। इस पुरस्कार का राजनीति से कोई संबंध नहीं है। प्रणव रॉय ने भी अपने भाषण में कहा कि पुरस्कार का राजनीति से कोई संबंध नहीं है, इसलिए वे इसे स्वीकार कर रहे हैं। डॉ. प्रणव रॉय के पहले डॉ. ए. शिवातनु पिल्लई, डॉ. आर. ए. बड़वे, टेसी थॉमस, प्रोफेसर यशपाल, अरुणा राय, सुनील भारती मित्तल, ई. श्रीधरन, प्रोफेसर सी. के. प्रह्लाद, एन. आर. नारायण मूर्ति समेत कई जानी-मानी हस्तियों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad