Advertisement

साध्वी: आजम खां चला रहे हैं उप्र की सरकार

केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के ताकतवर मंत्री आजम खां सूबे की सरकार चला रहे हैं और इसी वजह से राज्य में अपराध का ग्राफ चढ़ रहा है।
साध्वी: आजम खां चला रहे हैं उप्र की सरकार

साध्वी ने रविवार रात पीलीभीत में एक कार्यक्रम से लौटते वक्त यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। दरअसल, प्रदेश की सरकार को नगर विकास मंत्री आजम खां चला रहे हैं और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रदेश की व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।

उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण फसल बरबाद होने के सदमे से सैकड़ों किसानों की मौत होने का दावा करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को मुआवजे के लिए शुरुआत में महज 200 करोड़ रुपये जारी किए, जबकि सैफई महोत्सव में नाच-गाने पर ही 300 करोड़ रुपये लुटा दिये गए थे।

इससे प्रदेश सरकार के दोहरे चरित्र का खुलासा होता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के पिछले तीन साल के कार्यकाल के दौरान गिनाने लायक एक भी उपलब्धि नहीं है और राज्य में हर वर्ग परेशान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad