Advertisement

पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा का निधन

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। संगमा 68 साल के थे। उनका निधन दिल्ली के एक अस्पताल में हुआ।
पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा का निधन

संगमा के निधन पर लोकसभा में सांसदों ने श्रद्धांजलि दी। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनके निधन पर दुख जताया। स्पीकर ने कहा कि सदन को कैसे हंसते हुए चलाना है, मैंने पीए संगमा से सीखा। उनके निधन पर सभी सांसदों ने 2 मिनट का मौन रखा। इसके बाद सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

संगमा 1988-90 तक मेघालय के सीएम रहे थे। वर्ष 1996 से 1998 तक वह लोकसभा के स्पीकर रहे। वह एनसीपी के संस्थापक सदस्यों में भी रहे और 8 बार सांसद रहे। 2013 में उन्होंने नेशनल पापुल्स पार्टी बनाई थी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad