Advertisement

देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 18,840 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस पहुंचे सवा लाख के पार

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा...
देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 18,840 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस पहुंचे सवा लाख के पार

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से साझा की जाती हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के कुल 18,840 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 43 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से हो गई। वहीं, भारत में कोरोना के एक्टिव मामले सवा लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, एक दिन पहले यानी शुक्रवार को देश में 18,815 नए मामले सामने आए, जो आज आए नए मामलों की तुलना में कम हैं।

 

स्वास्थय विभाग के आंकड़ो के मुताबिक, देश में कल के मुकाबले कोविड केस में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। कल यानी शुक्रवार को देश में 18,930 नए मामले दर्ज किए गए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट BA.2.75 का पता चला है। कोरोना के इस बदलते स्वरूप ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है।

 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए और महामारी से सात मरीजों की मौत हो गई। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में 191 नए मामले सामने आए और जम्मू कश्मीर में 101 नए संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,98,673 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,971 पर पहुंच गई है। महामारी से पिछले एक दिन में मुंबई और वसई-विरार में दो-दो तथा ठाणे, रायगढ़ और औरंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई।

 

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी की ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के हर दिन मिल रहे नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब दर्ज हो रही है। हालांकि, जब कोरोना वायरस की लहर ने दस्‍तक दी थी, उसके बाद से इस वायरस की तीसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad