Advertisement

देश में 30 फीसदी वकील फर्जी: बार काउंसिल अध्यक्ष

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष मनन कुमार मिश्र ने देश में फर्जी वकीलों की तादाद पर सनसनीखेज बयान दिया है।
देश में 30 फीसदी वकील फर्जी: बार काउंसिल अध्यक्ष

चेन्नई। बार काउंसिल आॅफ इंडिया यानी बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र ने कहा है कि देश में 30 फीसदी वकील फर्जी हैं, उनके पास कानून की फर्जी डिग्रियां हैं और वह वकालत में नहीं हैं। एेसे लोग इस पेशे को बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने कल शाम यहां वकीलों के सम्मेलन में कहा, बीस फीसदी एेसे वकील हैं जो वकील की ड्रेस पहनते तो हैं लेेकिन उनके पास उपयुक्त डिग्रियां नहीं होती हैं। उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि कैसे खुद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री के पास कानून की फर्जी डिग्री है। मिश्र ने कहा, फर्जी वकील और वकालत से दूर कानून स्नातक इस पेशे के स्‍तर को गिरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया फर्जी और गलत तत्‍वों को पेशे में आने से रोकने के लिए प्रयास कर रहा है। बीसीआई का प्रमाण-पत्र और नियमन इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए विधिसम्मत अधिकार संपन्न बीसीआई बुरे तत्वों को बीसीआई की पंजिका से निकालने की प्रक्रिया में जुटा है। गौरतलब है कि तमिलनाडु बार काउंसिल ने करीब महीने भर पहले ही फर्जी डिग्रियों के रैकेट का पर्दाफाश किया है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad