Advertisement

बजट स्थगन की याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण केंद्रीय बजट की प्रस्तुति को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका की त्वरित सुनवाई से आज इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश जी एस खेहर ने कहा कि इसमें किसी तत्कालिकता की आवश्यकता नहीं है। हम याचिका पेश होने पर व्यवस्था देंगे।
बजट स्थगन की याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

इस मुद्दे पर जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता एमएल शर्मा ने इसका उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की। जनहित याचिका में चुनाव आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर भाजपा को उसके चुनाव चिन्ह कमल से वंचित करने की मांग भी की गई है। (एजेंसी)

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad