Advertisement

जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने नाम बदलकर 'जेबी' किया; डायग्नोस्टिक और वेलनेस स्पेस में प्रवेश करने की योजना

भारत में तेज़ी से विकसित होती दवा कंपनी फार्मास्युटिकल कंपनी जेबी कैमिकल्स एण्ड फार्मास्युटिकल्स...
जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने नाम बदलकर 'जेबी' किया; डायग्नोस्टिक और वेलनेस स्पेस में प्रवेश करने की योजना

भारत में तेज़ी से विकसित होती दवा कंपनी फार्मास्युटिकल कंपनी जेबी कैमिकल्स एण्ड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ‘गुड पीपल फॉर गुड हेल्थ’ (अच्छे लोगों के लिए अच्छा स्वास्थ्य) के मूल मूल्य को बनाए रखते हुए जेबी के नए अवतार के रूप में उभरी है। साथ ही इस ऩई पहचान के साथ डायग्नोस्टिक और वेलनेस सेगमेंट में प्रवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की।

जेबी के चेयरमैन एवं इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रंजीत शाहनी जेबी के सीईओ एवं होल-टाइम डायरेक्टर निखिल चोपड़ा तथा सीएफओ लक्ष्य कटारिया ने नए स्लोगन के साथ जेबी का नया लोगो लांच किया। कंपनी की नई पहचान जेबी-गुड पीपल फॉर गुड हेल्थ की घोषणा करते हुए जेबी के सीईओ एवं होल-टाइम डायरेक्टर निखिल चोपड़ा ने कहा, कि जेबी में हमने पिछले 45 सालों में अखंडता, भरोसे और विश्वसनीयता की मजबूत नींव बनाई है। अब हम पहले से भी अधिक बेहतर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। हमारी क्षमताएं और सेवाएं पहले से कहीं अधिक विविध हो गई हैं, जो उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा वित्तीय वर्ष 21-22 में कंपनी ने रु 2424 करोड़ का राजस्व दर्ज किया जो पिछले साल रु 2043 करोड़ था, इस दृष्टि से कंपनी ने 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछली तिमाही में सेल्स में 18 फीसदी बढ़ोतरी हुई और डोमेस्टिक फॉर्मुलेशन ने भी बाज़ार में शानदार परफोर्मेन्स जारी रखते हुए 30 फीसदी का विकास दर्ज किया। इसी तरह हम अपनी  निर्माण प्रक्रियाओं और दृष्टिकोण में भी बदलाव ला रहे हैं। हम चिकित्सा जगत की बदलती ज़रूरतों के अनुसार बेहतर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार हैं।’’ निखिल चोपड़ा ने कहा, ‘‘हम कई तरीकों से अपने आप में बदलाव लेकर आए हैं, लेकिन हमे जेबी की ठोस बुनियाद को नहीं बदला है। हमारी नई पहचान, हमारे सरल लुक को प्रदर्शित करती है और हम इसी रूप में अपना संचालन जारी रखना चाहते हैं। यह ‘गुड पीपल फॉर गुड हेल्थ’ बनने के हमारे भरोसे का प्रतीक है।’’

जेबी की आर्थिक उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए निखिल चोपड़ा ने कहा, ‘‘लगातार अच्छे परफोर्मेन्स के चलते हमने वित्तीय वर्ष 21-22 की चौथी तिमाही में सेल्स की उत्कृष्ट गति को बनाए रखते हुए, चुनौतीपूर्ण माहौल में भी सकारात्मक समापन किया। हमारे डोमेस्टिक कारोबार ने भी दो अंकों के विकास के साथ शानदार परफोर्मेन्स दिया है। आने वाले समय में भी हम तेज़ी से विकसित होते भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग में टॉप 30 में अपनी जगह बनाए रखेंगे।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad