Advertisement

गृह मंत्रालय ने तय की कीमतें, दिल्ली में 4500 की जगह 2400 रुपये में होगी कोरोना की जांच

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना टेस्ट की कीमतें तय कर दी हैं। अब राष्ट्रीय राजधानी में...
गृह मंत्रालय ने तय की कीमतें, दिल्ली में 4500 की जगह 2400 रुपये में होगी कोरोना की जांच

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना टेस्ट की कीमतें तय कर दी हैं। अब राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टेस्टिंग के लिए 4500 की जगह मात्र 2400 रुपये लगेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा गठित समिति के सुझावों के बाद यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को गृह मंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के सुझाव के बाद दिल्ली में कोविड-19 की जांच के लिए 2,400 रुपये कीमत निर्धारित की गयी है और अब ‘रैपिड एंटीजन’ पद्धति से जांच होगी।

 

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में कोविड-19 की जांच दोगुनी करने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के 14 मई के फैसले के बाद 15 और 16 जून को 16,618 नमूने एकत्र किए गए। अब तक 6510 नमूनों की रिपोर्ट मिल चुकी है, बाकी रिपोर्ट 18 जून तक मिल जाएगी।’

रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ हुई बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार शाम को कहा कि कमेटी के सुझावों के बाद दिल्ली में कोविड-19 जांच की कीमत 2,400 रुपये निर्धारित कर दी गई है।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक में दिल्ली में कोरोना की जांच में तेजी लाने का निर्देश भी दिया था। अब दिल्ली में 18 जून से रैपिड एंटीजन मेथोडोलॉजी से कोरोना की जांच होगी। इसके लिए दिल्ली में 169 सेंटर बनाए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह के आदेश के अनुसार दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए हेल्थ सर्वे की शुरुआत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि 15 और 16 जून के बीच 242 कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 2 लाख 30 हजार 466 में से 1 लाख 77 हजार 692 लोगों का सर्वे हो चुका है। बाकी बचे हुए लोगों का सर्वे भी 20 जून तक हो जाएगा। रविवार को हुई बैठक के बाद दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए थे।

दिल्ली सरकार ने कुछ होटल को भी कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने के लिए अपने कमरे अस्पतालों को देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रेलवे ने भी 300 के आसपास कोच को दिल्ली सरकार को आइसोलेशन के लिए देने का फैसला किया है। शकूर बस्ती और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर इन आइसोलेशन कोच को रखा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad