Advertisement

श्वार्जनेगर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

दुन‌िया भर में बॉडी ब‌िल्डर्स के मसीहा और टर्म‌िनेटर फ‌िल्म के अभ‌िनेता ऑर्नल्ड श्वार्जनेगर को इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड उन्हें जर्मनी के हैमबर्ग में आयोजित गोल्डन कैमरा पुरस्कार समारोह में द‌िय‌ा गया। श्वार्जनेगर को ‘ट्विन्स’ में उनके सह कलाकार डैनी डेविटो ने इस पुरस्कार से नवाजा। दोनों एक साथ 1988 में बेहद सफल कॉमेडी फिल्म ‘ट्विन्स’ के रिलीज होने के 27 साल बाद द‌िखे। फिल्म में दोनों ने जुड़वां भाईयों की भूम‌िका ‌न‌िभ‌ाई थी।
श्वार्जनेगर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

अपने भाषण में श्वार्जनेगर ने भीड़ में बैठे भावी अभिनेताओं से कहा क‌ि वे कभी भी नाउम्मीद न हों। इसके बाद श्वार्जनेगर ने यह पुरस्कार उन अनगिनत लोगों को समर्पित किया जो फिल्म उद्योग में आने का सपना पाले हुए हैं।

ऑस्ट्रिया मूल के श्वार्जनेगर एक ऐसे कलाकार हैं ज‌िनका जादू आज भी कायम है। वह बॉडी ब‌िल्डंग से फ‌िल्म लाइन में आए थे। फ‌िल्म और राजनीति से पहले पंद्रह वर्ष की उम्र में उन्होंने बॉडी ब‌िल्ड‌िंग शुरू कर दी थी। आज भी श्वार्जनेगर बॉडी ब‌िल्डर्स के भगवान हैं। हॉलीवुड फिल्मों में उनकी एक खास जगह है। 

22 वर्ष की उम्र में वह म‌िस्टर यून‌िवर्स बने। सात दफा उन्हें म‌िस्टर ओलंप‌िया का ख‌िताब द‌िया गया। वर्ष 2003 में वह कैलिफोर्निया के गवर्नर बने। उनकी फ‌िल्म टर्म‌ि‌नेटर की सीरीज ने उन्हें ऐसी पहचान द‌िलाई क‌ि आज भी उनके प्रशंसक उन्हें गवर्नेटर (गवर्नर और टर्मिनेटर से म‌िलकर बना) के नाम से संबोध‌ित करते हैं। उनकी प्रमुख फ‌िल्मों की फेहरिस्त वैसे तो लंबी है लेक‌िन कॉनन द बर्बरयिन, टर्म‌िनेटर और पंप‌िंग आयरन आद‌ि फ‌िल्मों ने उन्हें शोहरत की बुलंदी पर पहुंचाया।              

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad