Advertisement

रुपया 20 माह के निचले स्तर पर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट का रुख जारी रखते हुए रुपया गुरुवार को 64 से भी नीचे फिसल गया और दोपहर के कारोबार के दौरान 64.25 रुपये तक लुढ़क गया।
रुपया 20 माह के निचले स्तर पर

 रुपये का यह स्तर सितंबर 2013 के बाद सबसे नीचा स्तर है। आयातकों और डालर की सतत डॉलर मांग से भारतीय रुपये पर दबाव बना रहा।

विदेशी निवेशकों की ओर से कोष की निकासी होने और संसद में महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों से जुड़े विधेयकों के पारित होने में लगातार देरी की वजह से रुपया 20 माह के निम्न स्तर पर आ गया। कारोबार की शुरआत में आज रपया 63.75 रपये पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान यह और गिरकर 64 से भी नीचे खिसकता हुआ 64.25 रपये तक आ गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad