Advertisement

प्राकृतिक गैस मूल्य 16 प्रतिशत घटा, सस्ती सीएनजी की आस

सरकार ने 1 अक्टूबर से अगले छह महीने तक के लिए प्राकृतिक गैस मूल्य में 16 प्रतिशत तक की कटौती लागू कर दी है। सरकार द्वारा पिछले साल अक्टूबर में अनुशंसित फॉर्मूले के मुताबिक, प्राकृतिक गैस का मूल्य घटकर 4.24 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो जाएगा जो ‌फिलहाल 5.50 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है। इससे जल्द ही सीएनजी और पीएनजी मूल्यों में कटौती की संभावना है।
प्राकृतिक गैस मूल्य 16 प्रतिशत घटा, सस्ती सीएनजी की आस

सकल कैलोरीफिक मूल्य (जीसीवी) आधार पर 1 अक्टूबर से 31 मार्च, 2016 तक गैस की नई कीमत मौजूदा 4.66 डॉलर के बजाय 3.82 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो जाएगी। अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे देशों में मौजूद मूल्य का उपयोग कर सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में एक नया मूल्यनिर्धारण फॉर्मूला घोषित किया था जिससे 31 मार्च, 2015 तक की अवधि के लिए दरें करीब 33 प्रतिशत तक बढ़कर 5.61 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट पहुंच गई थीं। सकल कैलोरीफिक मूल्य (एनसीवी) आधार पर दरों में 1 अप्रैल 2015 से छह महीने तक 5.05 प्रति एमएमबीटीयू कमी आई है। इसके बाद से यह दूसरी कटौती है।

इस कटौती का असर तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी (ओएनजीसी) तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी उत्पादक कंपनियों के राजस्व पर पड़ेगा जबकि ऊर्जा एवं खाद क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं को निम्न लागत का लाभ मिलेगा। अक्टूबर 2014 में अनुमोदित व्यवस्‍था के मुताबिक घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य की हर छह महीने पर समीक्षा की जाती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad