Advertisement

पेट्रोल करीब 4 रुपये और डीजल ढाई रुपये महंगा

खत्‍म हो सकता है सस्‍ते पेट्रोल, डीजल का दौर। कई महीनों की राहत के बाद पेट्रोल व डीजल के दाम में भारी बढ़ाेतरी
पेट्रोल करीब 4 रुपये और डीजल ढाई रुपये महंगा

नई दिल्‍ली। गुरुवार अाधी रात से पेट्रोल 3.96 रुपये और डीजल 2.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वैट और स्‍थानीय टैक्‍स जोड़ने के बाद यह बढ़ोतरी क्रमश: चार और ढाई रुपये के आसपास बैठेगी। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार दो बार कटौती के बाद अब इनके दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू होग गया है। अंतराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में उछाल और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी को देखते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले एक अप्रैल और 15 अप्रैल को पेट्रोल व डीजल के दाम घटे थे। 

 

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, हालिया बढ़ोतरी के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल का दाम 63.16 रुपये और डीजल 49.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि गत अगस्‍त से फरवरी के दौरान पेट्रोल के दाम में 10 बार कुल 17.11 रुपये की कटौती की गई थी। जबकि अक्‍टूबर से फरवरी के बीच डीजल 12.96 रुपये सस्‍ता हुआ था। 

 

गौरतलब है कि दिल्‍ली चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल, डीजल की घटी कीमतों के लिए खुद को नसीबवाला करार दिया था। गुरुवार को पेट्रोल, डीजल दाम बढ़ते ही मोदी विरोधियों ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू कर दी है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इस भारी बढ़ोतरी से आवाजाही और जरूरी वस्‍तुओं की ढुलाई महंगी हो जाएगी, जिससे महंगाई बढ़ने का खतरा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad