Advertisement

शुक्रवार को जारी होगा 200 रुपये का नोट, सामने आई तस्‍वीर

आरबीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 200 रुपये के नोट महात्मा गांधी सीरीज में छापे जाएंगे। इसमें आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तख़त होंगे।
शुक्रवार को जारी होगा 200 रुपये का नोट, सामने आई तस्‍वीर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 200 रुपये के नोट जारी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। ये नोट शुक्रवार यानी 25 अगस्त को जारी किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी। नोटिफिकेशन के साथ आरबीआई ने 200 रुपये के नोट की तस्वीर भी जारी की है।

तस्वीर में मौजूद नोट का रंग सुनहरा पीला है। इस पर आगे की तरफ महात्मा गांधी की फोटो भी दिखाई दे रही है। वहीं पीछे की तरफ सांची स्तूप बना है।

आरबीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 200 रुपये के नोट महात्मा गांधी सीरीज में छापे जाएंगे। इसमें आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तख़त होंगे। सामने की तरफ से देखने पर इसमें आर-पार नजर आने वाला 200 लिखा नजर आएगा। नए 200 अंक की तस्वीर भी दिखाई देगी। यह 200 देवनगरी में लिखा होगा। नोट पर छोटे अक्षरों में आरबीआ, भारत, 200 और इंडिया लिखा होगा। साथ ही महात्मा गांधी का वाटर मार्क भी दिया गया है। इस नोट का आकार 66 mm x 146 mm है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad