Advertisement

विरोध बेअसर: गुलाम अली ने किया मंत्रमुग्ध

पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली, शास्त्रीय गायक पंडित विश्वनाथ और पंडित जसराज ने अन्य कलाकारों के साथ बनारस के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में आयोजित संगीत उत्सव में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर में सुबह तक संगीत गूंजता रहा।
विरोध बेअसर: गुलाम अली ने किया मंत्रमुग्ध

अली ने अन्य गीतों के साथ यह गीत भी गाया, मैंने लाखों के बोल सहे सितमगर तेरे लिए...। पंडित विश्वनाथ ने रघुपति राघव राजा राम गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंगलवार की रात शुरु हुआ यह संगीत समारोह छह दिन तक चलेगा। इसमें करीब 85 जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे।

अली ने कहा कि उन्हें एक बार फिर इस विश्वप्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान जी के सामने प्रस्तुति देने का सौभाग्य मिला है। उनकी प्रस्तुति के मद्देनजर मंदिर में और इसके आसपास कड़ी सुरक्षा की गई थी। इस मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में छह दिन तक संगीत प्रस्तुति सूरज छिपने के साथ शुरू होती है और सूर्योदय तक चलती है। आयोजन पिछले कई दशक से हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad