Advertisement

वित्तीय जालसाजी में खालिदा को समन

बांग्लादेश में सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की आपसी खींचतान के बीच अब बीएनपी की सर्वोच्च नेता खालिदा जिया लाखों डॉलर की जालसाजी के मामले में फंसती दिख रही हैं।
वित्तीय जालसाजी में खालिदा को समन

एक स्‍थानीय अदालत ने खालिदा जिया, उनकी बहू और दो पोतियों को 34 लाख डॉलर के कर्ज जालसाजी मामले में समन भेजा है। खालिदा के अलावा उनके दिवंगत बेटे अराफात रहमान कोको की पत्नी शर्मिला रहमान सिथी तथा उनकी पोतियों जफिया रहमान एवं जाहिया रहमान को समन किया गया है। ये तीनों मलेशिया में रहती हैं। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है।

मलेशिया में बीते 24 जनवरी को कोको की मौत हो गई थी। इसके बाद सोनाली बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने आठ मार्च को अदालत के समक्ष याचिका दायर की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad