Advertisement

पाकिस्तान, नेपाल में भूकंप के झटके

भूकंप का केन्द्र इस्लामाबाद के पूर्वोत्तर में महज 15 किलोमीटर दूर मरगल्ला की पहाडि़यों में 26 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। नेपाल में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया
पाकिस्तान, नेपाल में भूकंप के झटके

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी। मीडिया की खबरों के मुताबिक भूकंप के बाद बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यानी यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केन्द्र इस्लामाबाद के पूर्वोत्तर में महज 15 किलोमीटर दूर मरगल्ला की पहाडि़यों में 26 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह के ।:59 मिनट पर आया।

भूकंप से नुकसान नहीं

इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, एबटाबाद और पूर्वी पंजाब सहित अन्य पर्वतीय इलाकों और उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। इस दौरान किसी प्रक्रार के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

नेपाल में भूकंप के हल्के झटके

नेपाल में भी शुक्रवार आधी रात को 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में 25 अप्रैल को विनाशकारी भूकंप आया था। इसके बाद से देश भूकंप के बार बार आ रहे झटकों से जूझ रहा है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि रात 12 बजकर पांच मिनट पर आए भूकंप का केंद्र काठमांडो के पूर्व में 75 किलोमीटर दूर डोलखा जिले में था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad