Advertisement

पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में 33 लोगों की मौत

पाकिस्तान में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में 33 लोगों की मौत हो गई। खैबर पख्तूनख्वाह में अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाके में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ में आठ सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई।
पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में 33 लोगों की मौत

पाक-अफगान सीमा के निकट खैबप पख्तूनख्वाह के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण करीब 30 मकान ढह गए। शनिवार को शुरू हुई बारिश मुख्य रूप से खैबर पख्तूनख्वाह के उत्तर-पूर्व में केंद्रित रही। बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा असर चितराल जिले में हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार चितराल जिले के उरसून गांव में 17 लोग लापता हैं। मारे गए 33 लोगों में आठ सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं। इलाके में नमाजियों सहित एक मस्जिद के बह जाने की दुखद घटना सामने आई है। चितराल जिले के अधिकारी आसिफ इकबाल ने बताया कि बारिश की वजह से आई बाढ़ में एक मस्जिद उस वक्त बह गई जब उसके भीतर नमाज पढ़ी जा रही थी।

 

राहत एवं बचाव कार्यों के लिए प्रांतीय आपदा मोचन प्राधिकरण जिला प्रशासन के साथ संपर्क में है। प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि पानी की वजह से करीब 82 मकान प्रभावित हुए हैं और बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को भोजन और दूसरी वस्तुएं मुहैया कराने की कोशिश हो रही है। खैबर पख्तूनख्वाह के गवर्नर इकबाल जफर झागरा ने जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। खैबर पख्तूनख्वाह में इस समय उनकी पार्टी की सरकार है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad