Advertisement

तुर्की ने रूसी सैन्य विमान को मार गिराया

तुर्की ने मंगलवार को सीरिया की सीमा पर एक सैन्य विमान को मार गिराया है। यह सैन्य विमान रूस का था जिसकी पुष्टि रूस की ओर से कर दी गई है। तुर्की की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
तुर्की ने रूसी सैन्य विमान को मार गिराया

स्थानीय मीडिया ने सेना के सूत्रों के हवाले से एक सैन्य विमान को मार गिराए जाने की यह खबर दी। सीएनएन तुर्क और एनटीवी टेलीविजन की खबर में बताया गया कि हवा में विमान में विस्फोट हुआ और जलता हुआ विमान सीमा के सीरियाई हिस्से में तुर्कमेन पर्वत पर गिर गया। हालांकि तुर्की सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि विमान किस देश का था।

 

उधर रूस ने इस खबर की पुष्टि की है कि तुर्की ने सीरिया की सीमा में जिस विमान को मार गिराया है वह उसी का था। रूस ने कहा कि सीरिया की सीमा पर मार गिराया गया सैन्य विमान रूस का सुखोई एसयू 24 जेट है। रूस के रक्षा मंत्राालय ने कहा, हम रूसी जेट के गिर जाने की परिस्थितियों पर गौर कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि विमान अपनी पूरी उड़ान के दौरान सीरियाई क्षेत्र में ही था। रूस ने कहा कि एसयू-24 को गोलीबारी कर गिराया गया।

 

दूसरी ओर तुर्की ने दावा किया कि एफ-16 ने रूसी विमान पर तब फायरिंग की जब उसने कई चेतावनियों की अनदेखी की। रूसी रक्षा मंत्राालय ने कहा कि पायलट पैराशूट के जरिये निकल तो गए लेकिन रूस का उनसे कोई संपर्क नहीं है। इस घटना के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि विमान के एक पहाड़ पर गिरने से पहले उसमें आग लग गई और उसके चालक दल के दो सदस्य संभवत: सुरक्षित ढंग से पैराशूट से बाहर आ गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad